नई दिल्ली, Hindi7.com ।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यह बयान देकर सबको चौंका दिया है कि बीते मंगलवार को किया गया मंत्रिमंडल का फेरबदल 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का अंतिम फेरबदल था। सिंह ने यह भी कहा कि गठजोड़ धर्म का पालन करते हुए द्रमुक के लिए दो स्थान रिक्त रखा गया है। राष्ट्रपति भवन में 11 मंत्रियों के शपथ लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सिंह ने कहा कि मंत्रिपरिषद में किए गए फेरबदल में राज्यों के बीच आवश्यक संतुलन, कार्यकुशलता और सरकार में निरंतरता को ध्यान में रखा गया है।

संवाददाताओं के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां तक मेरा संबंध है, चुनाव से पहले का [2014] का यह आखिरी फेरबदल है। जहां तक संभव था, इस कसरत को व्यापक किया गया है।

इस फेरबदल से कुछ मंत्रियों के नाखुश होने के मद्देनजर आनेवाले दिनों में समस्याओं का सामना करने की आशंका के बारे में, उन्होंने कहा कि मंत्रालयों का पुन:वितरण होने पर समस्याओं का उभरना स्वाभाविक है। हमने देश के सर्वोच्च हितों को ध्यान में रखकर ही फेरबदल किये हैं।

लोकसभा चुनावों से पूर्व अंतिम फेरबदल बताए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि दो मंत्री पद द्रमुक के लिए रिक्त रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे गठबंधन धर्म का हिस्सा है। मुझे उम्मीद है कि उनकी ओर से जल्द ही कोई फैसला ले लिया जाएगा।

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के चलते द्रमुक ने ए. राजा और दयानिधि मारन के रूप में अपने दो मंत्री पद गंवा चुकी है। इनकी जगह पर किसे मंत्रिमंडल में भेजा जाय इस पर फैसला 23 जुलाई को पार्टी के महापरिषद की बैठक में होगा।

राहुल गांधी को अभी भी मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं किए जाने का कारण पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने उनसे मंत्रिमंडल में शामिल होने का कई बार आग्रह किया है, लेकिन उन्होंने कहा है कि संगठन में उनकी जिम्मेदारियां हैं।

विवादों में घिरे रहने वाले जयराम रमेश को पदोन्नति के साथ पर्यावरण मंत्रालय से ग्रामीण विकास मंत्रालय सौंपे जाने के संबंध में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके अनुभवों का इस मंत्रालय में बेहतर इस्तेमाल किया जा सकेगा।

राहुल की हाल की पदयात्रा के बारे में सिंह ने कहा कि कांग्रेस महासचिव ने किसानों की जरूरतों को जानने के लिए ऐसा किया है। किसानों का देश के विकास और कृषि उत्पादन में महत्वपूर्ण और विशाल योगदान है। सिंह ने कहा कि राहुल किसानों की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने का प्रयास कर रहे हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here