car blast in jammu kashmir

पुलवामा हमले के करीब डेढ़ महीने बाद जम्मू-कश्मीर में हाइवे पर फिर से कार ब्लास्ट हुआ है | ब्लास्ट से कुछ ही दूरी पर सीआरपीएफ का एक काफिला भी गुजर रहा था | शुरुआती जानकारी के आधार पर कार में सिलिंडर से ब्लास्ट हुआ बताया जा रहा है |

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पुलवामा में आत्मघाती हमला हुआ था | इसमें सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे |

वहीं, शनिवार को जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर बनिहाल में ब्लास्ट हुआ है | हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है | बताया जा रहा कि इंटेलिजेंस ने एक सप्ताह पहले ही हाइवे पर ब्लास्ट होने का एलर्ट जारी किया था |

car blast on highway

आज हुए ब्लास्ट से कार के परखच्चे उड़ गए | बताया जा रहा है कि ब्लास्ट से कुछ दूरी पर सीआरपीएफ का काफिला था| इसमें सीआरपीएफ की बस को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है |

car blast in highway jammu kashmir

ड्राइवर के लापता होने की वजह से ब्लास्ट को लेकर संदेह हो रहा है| फिलहाल ब्लास्ट के साजिश होने को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है. सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं|

हादसे के पास सीआरपीएफ काफिले में 6-7 बस थी और करीब 40 जवान थे. फिलहाल, काफिला आगे रवाना हो गया है| ब्लास्ट में सैंट्रो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है| फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है|

4/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here