बीजिंग, Hindi7.com ।। चीन ने पाकिस्तान को लगभग धमकी भरे अंदाज में कहा है कि वह चीन में अपने यहां से आ रहे आतंकियों को रोके। चीन का कहना है कि पाकिस्तानी आतंकी उसके यहां हमला करने के लिए जिम्मेदार हैं। चीन से दोस्ती का दंभ भर कर भारत के साथ शक्ति संतुलन में हावी रहने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ा झटका है।

चीन ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में हथियारों का प्रशिक्षण लेने के बाद, उसके देश में घुसे आतंकवादियों ने जिनजियांग राज्य में कई हमले किए हैं। ताजा हिंसा में कम से कम बीस लोग मारे गए हैं, जिसमें एक चरमपंथी नेता भी शामिल है।

चीनी अधिकारियों के मुताबिक, यह हमले ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट से जुड़े आतंकवादियों ने किए हैं। जिनजियांग वही प्रांत है, जहां दो साल पहले भीषण दंगे हुए थे। इन दंगों में लगभग 200 लोग मारे गए थे। इस प्रांत में मुसलमानों की आबादी सबसे अधिक है। दंगे को दबाने के लिए चीनी सेना ने उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए कइयों को फांसी की सजा दे दी थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here