नईदिल्ली, Hindi7.com ।। जब कोई भी उत्पाद स्वयं को युवा वर्ग से जोड़ लेता है,तो उसकी माँग स्वतःबढने लगती है,यही हाल खादी के साथ भी है। एक ज़माना था जब खादी पहनना नेतागिरी करने का पर्याय था,परंतु आज के फैशन के दौर में खादी ने अपने को आधुनिक बना कर युवा वर्ग के बीच अपनी पैठ बना ली है।     गांधी के जमाने से चली आ रही खादी को आजकल युवा पसंद करने लगे है। अपनी खास फेब्रिक क्वालिटी की वजह से ये युवाओं को बहुत आकर्षित कर रही है। खादी के कुर्ते हों या बैग दोनों ही कॉलेज कैम्पस और ऑफिस की पहचान बन रहे हैं। इन दोनों पर ही सुन्दर बीड्स का कॉम्बिनेशन अलग लुक देता है।

बाजार में खादी के डिजाइनर कुर्ते  बहुत अट्रेक्टिव और तरह तरह के रंगो में मिलने लगे हैं और फिर इन्हें मेनटेन करना भी बहुत आसान है। दरअसल खादी ऐसा फेब्रिक है जो गर्मी में ठण्डा रखता है।

पहले सिर्फ नेतागिरी करने की पहचान कराने वाली खादी अब फैशन डिजाइनर्स के लिए एक खास फैब्रिक बन गई है। खादी के साथ होने वाले नए-नए प्रयोग युवा वर्ग को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल हो रहे है। खादी को पसंद करने वालों का यह भी मानना है कि इसे खरीदकर हम अपने लोकल वीवर्स को फायदा पहुंचा रहे हैं। आज के यंगस्टर्स के बीच खादी क्रेज की मुख्य वजह है एक कंफर्ट फील विद ऐलीगेंट लुक। तो आप भी जाइए और ले आइए।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here