मुम्बई ।। ‘द इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन’ (आईसीपीए) ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगर मई में उनसे किए गए वादे को पूरा नहीं किया गया तो वे 30 नवम्बर के बाद फिर से हड़ताल शुरू करेंगे।

आईसीपीए के आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, “हम पहले ही इन मुद्दों सहित अन्य लम्बित मुद्दों पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री व्यालार रवि को सितम्बर एवं अक्टूबर में दो पत्र लिख चुके हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।”

आईसीपीए के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि मंत्रालय 10 दिवसीय हड़ताल के खत्म होने से पहले पायलटों को छह मई को दिए गए अपने आश्वासन के प्रति गम्भीर नहीं है। 

आईसीपीए ने इस महीने के अंत तक न्यायमूर्ति सी.एस. धर्माधिकारी समिति की रिपोर्ट को लागू करने और पायलटों को दिए गए आश्वासनों को पूरा करने की मांग की है।

आईसीपीए का आकलन है कि अगर पायलट हड़ताल करते हैं तो इससे एयर इंडिया पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और लम्बी दूरी की उड़ानों के लिए कमांडरों की कमी हो जाएगी।

आईसीपीए ने मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा, “आईसीपीए एयर इंडिया प्रबंधन के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है और बदले में उनसे ऐसी ही आशा करता है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here