नई दिल्ली ।। सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कम्पनी एयर इंडिया में बड़ी संख्या में पायलटों के इस्तीफे और हड़ताल को टालने की कोशिश जारी है।

कम्पनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी। इसके साथ ही विमानन कम्पनी ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि उड़ानों का संचालन सामान्य रहेगा।

अधिकारी ने कहा, “हम इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) के साथ बात कर रहे हैं। हम इस समस्या को टालने की सभी कोशिश कर रहे हैं। यह न तो कम्पनी के हित में है न ही पायलटों के हित में है।”

अधिकारी के मुताबिक कम्पनी के औद्योगिक सम्बंध की कार्यकारी निदेशक विनीता भंडारी और आईपीजी के प्रतिनिधि के बीच नई दिल्ली में कम्पनी के मुख्यालय एयरलाइन हाउस में बात हुई है।

उन्होंने कहा कि वार्ता अभी जारी है।

इससे पहले दिन में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री वायलार रवि ने कहा था कि प्रबंधन और पायलटों के बीच वार्ता जारी है और उम्मीद है कि समाधान निकल जाएगा।

कम्पनी ने एक बयान में यात्रियों को उड़ानों के सामान्य रहने का भरोसा दिलाया।

समस्या तब पैदा हुई जब बोइंग 787 उड़ाने के प्रशिक्षण के लिए 64 पायलटों का चुनाव हुआ। इनमें से 32 पायलट आईपीजी के और 32 इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए) से थे। आईपीसीए पुरानी इंडियन एयरलाइंस का पायलट संघ है, जबकि आईपीजी विलय से पहले एयर इंडिया का पायलट संघ है।

भेदभाव की बात उठाते हुए पिछले दिनों आईपीजी के 100 पायलटों ने इस्तीफे की चेतावनी दे डाली।

इसी साल अप्रैल में पायलटों के 10 दिनों की हड़ताल के कारण विमानन कम्पनी को 1,600 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थी और इसे 150 करोड़ रुपये की आय का नुकसान हुआ था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here