मुम्बई ।। देश की दुपहिया एवं तिपहिया वाहन निर्माता कम्पनी बजाज ऑटो की अक्टूबर में बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि के 370,816 वाहनों की तुलना में सात फीसदी की वृद्धि के साथ 395,874 रही।

समीक्षाधीन अवधि में कम्पनी का निर्यात 2010 के 110,387 वाहनों की तुलना में समान अवधि में 20 फीसदी की वृद्धि के साथ 131,948 रहा।

उत्पादन समस्याओं से प्रभावित दुपहिया की बिक्री समीक्षाधीन अवधि में पिछले वर्ष की समान अवधि के 329,776 की तुलना में छह फीसदी की वृद्धि के साथ 351,083 रही।

कम्पनी ने एक बयान में कहा, “अक्टूबर माह में लगे कर्फ्यू के कारण पंतनगर संयंत्र में 25,000 बाइक का कम उत्पादन हुआ।”

इस वित्तीय वर्ष में कम्पनी की कुल बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि के 2,299,722 की तुलना में 15 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,652,226 रही।

इस वित्तीय वर्ष में अब तक कम्पनी का कुल निर्यात पिछले वर्ष की समान अवधि के 741,618 की तुलना में 33 फीसदी की वृद्धि के साथ 983,446 दर्ज किया गया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here