चेन्नई ।। इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण क्षेत्र की कम्पनी बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसे छत्तीसगढ़ में 300 मेगावाट के कोयला आधारित दो निजी बिजली संयंत्रों का ठेका मिला है। चेन्नई की कम्पनी ने कहा कि दिल्ली की कम्पनी टीआरएन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से 1,698 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके तहत पहली इकाई को 29 महीने में और दूसरी इकाई को 32 महीने में पूरा किया जाएगा।

संयंत्र छत्तीसगढ़ में नवापाड़ा गांव में लगाए जाएंगे और इन्हें पर्यावरण मंजूरी मिल चुकी है।

संयंत्र को साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड से कोयले की आपूर्ति होगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here