नई दिल्ली ।। लंदन में 30 नवम्बर को सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों की आसन्न हड़ताल को देखते हुए राष्ट्रीय विमानन कम्पनी एयर इंडिया ने शनिवार को नई दिल्ली से लंदन की उस दिन की उड़ानें रद्द करने की घोषणा की।
विमानन कम्पनी ने एक बयान में कहा, “लंदन में सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों की हड़ताल की सम्भावना के कारण एयर इंडिया की 30 नवम्बर की उड़ान रद्द की जा रही है।”
विमानन कम्पनी के मुताबिक अमृतसर से दिल्ली के रास्ते लंदन के लिए उड़ान संख्या एआई-115 और दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान संख्या एआई-111 रद्द की गई है।
विमानन कम्पनी ने कहा, “रद्द उड़ानों के यात्री एक दिसम्बर के लिए बिना अतिरिक्त शुल्क के टिकट आरक्षित करा सकते हैं।”