
नई दिल्ली ।। इटली की नामी कंपनी फरारी ने भारतीय बाजार में आज अपनी नयी कार एफएफ पेश की।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमेडियो फेलिसा ने कहा, ‘अनूठी डिजाइन वाली यह कार तकनीकी रूप से कई खूबियों से लैस है। चार सीटों वाली इस गाड़ी में पिछली सीट में बैठने वालों के लिए टीवी और डीवीडी देखने के लिए दो अलग अलग स्क्रीन लगाई गई हैं। इसमें 1280 वॉट का 16 चैनलों वाला डाल्बी साउंड युक्त स्टीरियो सिस्टम भी लगाया गया है। गाड़ी को चलाना पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए इसके चारों पहियों में ब्रेक लगाए गए हैं।
श्री फेलिसा ने कहा कि फरारी की ओर से अब तक बनायी गयी गाड़ियों में यह सबसे बेहतरीन है। भारत में पहली बार फार्मूला वन रेस का आयोजन होने के मौके पर इस खेल के प्रति लोगों में दिखाई पड़ रहे उत्साह को देखते हुए फरारी ने अपनी नयी कार उतारने के लिए इस अवसर का चुनाव किया है।