सैन फ्रांसिस्को ।। हॉलेट पैकर्ड (एचपी) कम्पनी ने व्यावसायिक पेशेवरों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ‘स्लेट टू’ टैबलेट कम्प्यूटर बाजार में उतारा है।

एचपी ने बताया कि पूर्व के संस्करण की तरह दिखने वाले ‘स्लेट टू’ में अपग्रेडेड इंटेल एटम जेड670 प्रोसेसर, 8.9 इंच की स्क्रीन एवं छह घंटे की क्षमता वाली बैटरी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इस टैबलेट में ब्ल्यूटूथ कीबोर्ड एवं स्वाइप कीबोर्ड की भी सुविधा है, जिससे उपभोक्ता अंगुली को सरका कर या शलाका से लिख सकेंगे। कम्पनी के अनुसार विश्व भर में उपभोक्ताओं को यह टैबलेट 699 डॉलर में उपलब्ध रहेगा।

‘स्लेट टू’ के पूर्व संस्करण ‘स्लेट 500’ को एचपी ने पिछले वर्ष अक्टूबर में बाजार में उतारा था। इसकी कीमत 800 डॉलर रखी गई थी।

एचपी ने बयान में बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन एवं खुदरा बाजार में यह टैबलेट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

साथ ही कम्पनी ने व्यवसाय, शिक्षा और प्रशासनिक कर्मियों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को एचपी-3115एम नोटबुक कम्प्यूटर को बाजार में उतारा है। यह नोटबुक अमेरिका में उपभोक्ताओं के लिए शुक्रवार से उपलब्ध रहेगा। इसकी कीमत 429 डॉलर रखी गई है।

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here