श्रीनगर ।। मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनी आइडिया सेल्युलर ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में अपनी 3जी सेवा पेश की।

आदित्य बिड़ला समूह की कम्पनी शुरू में घाटी क्षेत्र के श्रीनगर में और जम्मू क्षेत्र के उधमपुर में 3जी सेवा शुरू करेगी। बाद में इसका दूसरे स्थानों में भी विस्तार का प्रस्ताव है।

इसके तहत उपभोक्ता तेज गति इंटरनेट, विडियो कानफ्रेंसिंग, मोबाइल टीवी और आइडियामॉल एप्लीकेशन स्टोर सेवा का लाभ उठा पाएंगे।

सेवा पेश करने के अवसर पर आइडिया के मुख्य संचालन अधिकारी पी. लक्ष्मीनारायण ने कहा, “हमें उम्मीद है कि जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र के उपभोक्ता आइडिया की 3जी सेवा के जरिए तेज गति इंटरनेट और रोमिंग सुविधा का लाभ उठाएंगे।”

इस पेशकश के साथ आइडिया की 3जी सेवा देश के 20 सर्किलों में 1,600 शहरों तक पहुंच गई।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here