मुम्बई ।। इंजीनियरिंग कम्पनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने अमेरिकी परमाणु कम्पनी ट्रांस न्यूक्लियर इंक को रेडियो एक्टिव कचरों को इकट्ठा करने के लिए 12 ड्राइ शिल्डेड कनस्तरों की आपूर्ति कर दी है। कम्पनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि एलएंडटी शीघ्र ही अमेरिकी कम्पनी को और दो कनस्तरों की आपूर्ति करेगी। इन कनस्तरों का निर्माण अमेरिकी कोड ऑफ फेडरल रेग्युलेशंस (10 सीएफआर) और न्यूक्लियर सेफ्टी क्लास 1 मानकों के आधार पर किया गया है। इस्पात से बने इन कनस्तरों की सहन क्षमता काफी कठोर है।

वैश्विक परमाणु ऊर्जा कम्पनी अरीवा की सहायक ट्रांस न्यूक्लियर इंक ने पांच बार ठेका दिया था। 

प्रवक्ता ने कहा, “इससे विशेष क्षेत्र में एलएंडटी की वैश्विक स्तर पर पहचान सुनिश्चित होती है और यह सम्भावित व्यापक वैश्विक परमाणु उपकरण बाजार में हमारा पहला कदम है।” 

एलएंडटी भारतीय परमाणु बिजली संयंत्रों के लिए प्रौद्योगिकी, उपकरण निर्माण ओर संयंत्रों के रख-रखाव में अग्रणी रही है।

यह भारत की एक मात्र कम्पनी है जिसे अमेरिकी मेकैनिकल इंजीनियरिंग सोसायटी से प्रमाण पत्र मिला हुआ है जिसके तहत वह अमेरिकी पैमाने के हिसाब से परमाणु उपकरणों का निर्माण कर सकती है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here