चेन्नई ।। जापानी वाहन निर्माता कम्पनी निसान मोटर कम्पनी अगले साल से देश में ही डीजल इंजन का निर्माण करेगी। इसका मकसद देश में बनाए जाने वाली कारों में अधिक से अधिक मात्रा में घरेलू उपकरणों का प्रयोग करना है।

निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी सुनील रेखी ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “हम यहीं डीजल इंजन बनाना चाहते हैं, ताकि हमारे वाहनों का स्थानीयकरण 80 फीसदी तक बढ़ जाए। डीजल इंजन पर होने वाला निवेश हमारे 4,500 करोड़ रुपये की निवेश योजना का ही एक हिस्सा होगा।”

यही पास में ओरागदाम में निसान मोटर ने फ्रांस की वाहन कम्पनी रिनॉल्ट की साझेदारी में सलाना दो लाख वाहन क्षमता वाली कम्पनी रिनॉल्ट निसान एलायंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की है।

कार निर्माता कम्पनी ने मई 2010 में पेट्रोल इंजन का निर्माण शुरू किया है।

इस संयंत्र में फिलहाल निसान के लिए माइक्रा और सन्नी कारों का उत्पादन होता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here