नई दिल्ली ।। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी के मानेसर संयंत्र में श्रमिकों की हड़ताल और मांग में कमी के कारण अक्टूबर में इसकी कारों की बिक्री में 53.2 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई।

कम्पनी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि पिछले माह कुल 55,595 कारों की बिक्री हुई जबकि पिछले वर्ष अक्टूबर में 118,908 कारों की बिक्री हुई थी।

कम्पनी घरेलू बाजार में 55,595 कारों की बिक्री की जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 107,555 की तुलना में 52.5 फीसदी कम है।

कम्पनी ने बयान में कहा है, “अक्टूबर 2011 में कम्पनी के मानेसर संयंत्र में श्रमिकों की हड़ताल के कारण उत्पादन और बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ा। पिछले माह कम्पनी ने 40 हजार कारों का कम उत्पादन किया।”

मानेसर संयंत्र में कम्पनी अपनी प्रमुख कार स्विफ्ट का उत्पादन करती है। यहां पर कम्पनी प्रतिदिन औसतन 1200 कारों का उत्पादन करती है।

अक्टूबर में कम्पनी का निर्यात 63.6 फीसदी घटकर 4137 कर रह गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 11,353 की तुलना में 63.6 फीसदी कम है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here