Hindi7.com जैसे ही अलकायदा के नए प्रमुख की आधिकारिक घोषणा हुई अमेरीका ने अपने तेवर दिखाते हुए कहा है कि वह ओसामा बिन लादेन की तरह अल क़ायदा के नियुक्त हुए नए प्रमुख अयमन अल ज़वाहिरी को भी ढूंढ़ कर मार डालेगा।

ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़्स के चेयरमैन माइक मलेन ने कहा कि अल क़ायदा से अब भी ख़तरा बना हुआ है। संवाददाता सम्मेलन में माइक मलेन ने कहा, “जैसा कि हमने लादेन को पकड़ने और मारने, दोनों की कोशिश की और मारने में सफल भी रहे वैसा ही हम ज़वाहिरी के साथ भी करेंगे।” गौरतलब है कि मई 2011 में अमेरीका की विशेष सैनिक टुकड़ी ने पाकिस्तान  में कार्रवाई करके ओसामा बिन लादेन को मार दिया था।

गुरुवार को अल क़ायदा के जनरल कमान से जुड़ी मानी जाने वाली एक वेबसाइट पर अयमन अल ज़वाहिरी के अल क़ायदा के नए प्रमुख के रूप में नियुक्ति की सूचना दी गई।

लंबे समय से लादेन के बाद ज़वाहिरी को ही अल क़ायदा के नंबर दो नेता के रुप में जाना जा रहा था। इधर अल क़ायदा ने अपने ताज़ा बयान में यह प्रतिज्ञा ली है कि ज़वाहिरी के नेतृत्व में अमेरीका और इज़राइल के ख़िलाफ़  ज़िहाद तब तक जारी रहेगा जब तक कि सभी आक्रमण करने वाली सेनाएँ इस्लाम की धरती को नहीं छोड़ देती हैं।

इस बयान में कहा गया है कि शेख़ डॉक्टर अयमन अल ज़वाहिरी ने ग्रुप के नेता के रूप में अपनी ज़िम्मेदारी संभाल ली है, अल्लाह उनका मार्गदर्शन करें। इस ख़बर पर अपनी प्रतिक्रिया में एक अनाम अमरीकी सैनिक अधिकारी ने कहा था कि ज़वाहिरी का स्तर ओसामा बिन लादेन के आसपास भी नहीं है।

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here