कोलकाता, Hindi7.com  ।। पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को कहा कि सिंगूर में पिछली वामपंथी सरकार द्वारा टाटा की नैनो परियोजना के लिए किसानों से ली गई भूमि पुन: किसानों को लौटाई जाएगी।
 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, “हमने एक अध्यादेश की घोषणा की है। इसक तहत हम अनिच्छुक किसानों को 400 एकड़ भूमि सिंगूर में लौटाएंगे। सरकार ने अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिया है। शेष 600 एकड़ भूमि औद्योगिक इकाइयों को दी जाएगी।”

उन्होंने कहा कि टाटा शेष 600 एकड़ भूमि पर उद्योग लगा सकती है।

उल्लेखनीय है कि सिंगूर में टाटा की नैनो परियोजना के लिए पूर्ववर्ती वामपंथी सरकार द्वारा किसानों से जबरन भूमि का अधिग्रहण करने के विरोध में चलाए गए आंदोलन ने तृणमूल कांग्रेस का एक नया जीवन दिया। तृणमूल कांग्रेस ने तब मांग की थी कि अधिग्रहण किए गए 997.11 एकड़ में से जबरन अधिग्रहण किए गई 400 एकड़ भूमि किसानों को वापस की जाए।

इस आंदोलन के कारण टाटा को अपनी नैनो परियोजना को गुजरात ले जाना पड़ा था। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस लगातार पश्चिम बंगाल में मजबूत होती गई और अंतत: इसने 34 साल पुराने वामपंथी शासन को समाप्त कर राज्य की सत्ता पर काबिज हो गई।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here