लंदन.Hindi7.com दुनिया का सबसे छोटे कद के व्यक्ति नेपाल निवासी खगेंद्र थापा नहीं हैं।रविवार को यह   खिताब फिलीपींस निवासी जुनरे बालाविंग (22 इंच) को प्राप्त हो जाएगा।अब उनकी पसंद की बात करते हैं।जुनेर का कहना है कि भले मैं छोटा हूं, पर अब मैं एक आदमी हूं। मैंने पहली बार बीयर पी। मैंने काफी कम पी, लेकिन लुत्फ उठाया। मैं एक खूबसूरत पत्नी चाहता हूं। मैं पार्टी के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।’

फिलीपींस के जंबोंगा डेल नार्ट शहर के पास गांव में रहने वाले जुनरे की मां कंसेप्सियन और पिता रेनाल्डो को स्थानीय मेयर के साथ पार्टी का न्योता मिला है। कंसेप्सियन कहती हैं, ‘हमने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस वालों को कह दिया है कि वे दिन में तीन बार जुनरे का कद नापें। उसके बाद ही उसे सबसे नाटा व्यक्ति करार दें।’

 

रेनाल्डो को पुलिस वाले उठाकर मेयर के कार्यालय ले गए थे। मेयर ने बताया, ‘जुनरे के 18वें जन्मदिन पर महत्वपूर्ण मेहमान आने वाले हैं। मुझे जुनरे को भी साथ लाने को कहा गया। तब मुझे पता चला कि जुनरे अब प्रसिद्ध होने वाला है।’ जुनरे का कद एक साल की उम्र तक ही बढ़ा। दो साल की उम्र में माता-पिता डॉक्टरों के पास ले गए। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

 

12 साल की उम्र में डॉक्टरों के पास ले गए तो उन्होंने ज्यादा से ज्यादा विटामिन देने को कहा, जो इस गरीब परिवार के बस में नहीं था। मनीला के डॉक्टरों ने जुनरे के इलाज के लिए एक लाख पेसोस (1500 पाउंड) मांगे, जो लुहारी का काम करने वाले रेनाल्डो की जिंदगी भर की मजदूरी से ज्यादा है।

 

 

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here