चेपक (चेन्नई) ।। एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम में बुधवार को चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने केप कोबराज टीम को चार विकेट से पराजित कर दिया। अपना पहला मुकाबला गंवा चुकी सुपर किंग्स टीम ने इस जीत के साथ खाता खोला। ड्वेन ब्रावो को शानदार 46 रन बनाने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोबराज टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। कोबराज की ओर से ओवेश शाह ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग्स ने 19.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए। सुपर किंग्स की ओर से ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। ब्रावो ने 25 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाए।

सुपर किंग्स का पहला विकेट मुरली विजय के रूप में पांचवें ओवर में गिरा उस समय टीम का कुल योग 41 रन था। विजय ने 10 गेंदों में दो चौके की मदद से 14 रन बनाए। माइकल हसी छठे ओवर में 24 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए। बद्रीनाथ 2 रन और वृद्धिमान साहा छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

सुपर किंग्स का पांचवां विकेट सुरेश रैना के रूप में गिरा। उस समय टीम का कुल योग 77 रन था। रैना ने 23 गेंदों में एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। महेंद्र धौनी 17 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए।

केप कोबराज की ओर से जे. पी. ड्यूमिनी ने चार विकेट झटके। वेरनान फिलेंडर को दो सफलता मिली।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोबराज टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। कोबराज की ओर से ओवेश शाह ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली।

ओवेश शाह 45 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके तथा एक छक्का लगाया। जे. पी. ड्यूमिनी ने 29 रनों की पारी खेली। उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया और दो चौके तथा एक छक्का लगाया। शाह और ड्यूमिनी के बीच चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई। इनके अलावा कोबराज की ओर से डेन विलास और हर्शेल गिब्स ने 18-18 रन बनाए।

शाह ने इससे पहले तीसरे विकेट के लिए विलास के साथ 32 रनों की साझेदारी की। विलास ने इससे पहले गिब्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़े।

सुपर किंग्स की ओर से एल्बी मोर्कल, डग बोलिंगर और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि रामचंद्रन अश्विन को एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

अपना पहला मुकाबला गंवा चुकी सुपर किंग्स टीम ने इस जीत के साथ खाता खोला। सुपर किंग्स को पहले मुकाबले में आईपीएल की मौजूदा उपविजेता मुम्बई इंडियंस टीम के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

कोबराज टीम ने अपने पहले मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स को सात विकेट से मात दी थी। वह लगातार दूसरी जीत से वंचित रह गई। यह उसकी पहली हार है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here