नॉटिंघम, Hindi7.com ।। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भारत और इग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। बर्मिंघम [एजवेस्टन] में खेला जानेवाला यह टेस्ट मैच दस अगस्त से शुरू होगा। तीसरे टेस्ट में हरभजन का न खेलना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है। बताया जा रहा है कि ट्रेंटब्रिज में दूसरे टेस्ट के दौरान हरभजन के पेट की मांसपेशियों में खींचाव आ गया था। इस खींचाव के कारण डाक्टरों ने उन्हें दस से बारह दिनों तक आराम करने के लिए कहा है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, युवराज सिंह भी फिट नहीं हैं।

हरभजन के लिए यह दौरा अभी तक अच्छा नहीं गुजरा है और खेले गये पिछले दो टेस्टों में इन्होंने कोई खास छाप नहीं छोड़ा है। भज्जी के न खेलने पर लेगी अमित मिश्रा को मौका मिल सकता है। संभावना यह भी है कि अगर जहीर खान फिट हो जाते हैं, तो भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला कर सकता है। उधर, सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टीम के साथ जुड़ने के लिए इंग्लैंड पहुंच रहे हैं।

सहवाग की मौजूदगी से भारत को अच्छी शुरुआत मिलने की उम्मीद बंधी है। सहवाग कंधे की चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे के साथ-साथ इंग्लैंड के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों में भी नहीं पाए थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here