लंदन, Hindi7.com ।। जहां फटाफट क्रिकेट दर्शकों को खूब भा रहा है वहीं टेस्ट क्रिकेट को असीमित समय के लिए कर देने वाले आईसीसी के सुझाव को  भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड और इंग्लैंड के आफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने मजाक करार दिया है। गौरतलब है कि आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने यह सुझाव दिया था प्रस्तावित विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फैसला ‘टाइमलैस टेस्ट से हो जिसमें खिलाडियों पर समय की कोई पाबंदी नहीं हो और परिणाम आने तक यह खुला मैच हो। लोर्गट ने इस टेस्ट की कल्पना 2013 की विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए की है।
द्रविड़ ने मजाकिया लहजे में कहा, मुझे सपाट पिच पर खेलने में कोई ऐतराज नहीं है लेकिन हमारे गेंदबाजों के बारे में सोचिए। वे कितना थकेंगे। मेरे ख्याल से कोई गेंदबाज इस टेस्ट के बारे में सोचेगा भी नहीं। 
स्वान ने कहा, सवाल ही पैदा नहीं होता। पांच दिन ही खेलने के लिए काफी होते हैं। अमेरिकी पहले ही हमसे पूछते हैं कि आप पांच दिन कैसे खेलते है।
‘टाइमलैस टेस्ट आखिरी बार 1939 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच डरबन में खेला गया था। 
मैच नौ दिन तक चला था और इसे ड्रा घोषित करना पड़ा था क्योंकि इंग्लैंड को स्वदेश वापसी के लिए जहाज पकडऩा था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here