चेन्नई ।। त्रिनिदाद एवं टोबैगो टीम के कप्तान डरेन गंगा ने कहा है कि न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के मुकाबले के सुपर ओवर तक खिंचने के बाद वह जीत के लिए तेज गेंदबाज रवि रामपॉल के अनुभव पर भरोसा कर रहे थे लेकिन रामपॉल टीम को अपेक्षित परिणाम नहीं दिला पाए।

चिदम्बरम स्टेडियम में बुधवार को सुपर ओवर तक खिंचे मैच में रामपॉल ने सुपर ओवर में 18 रन दिए जबकि त्रिनिदाद के बल्लेबाज 15 रन ही बना सके। इस तरह न्यू साउथ वेल्स ने यह मैच जीत लिया जबकि त्रिनिदाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद गंगा ने कहा, “रामपॉल हमारे सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने इससे पहले टीम के लिए कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी की है। रामपॉल ने पारी के 20वें ओवर में गेंदबाजी की थी और फिर अगला ओवर भी उन्हें फेंकना पड़ा था। सम्भवत: उन पर थकान हावी थी।”

“सुपर ओवर में जो कुछ हुआ उसके लिए हेनरिक मोएजिज को श्रेय देना होगा। पहले तो उन्होंने मैच को टाई कराया और फिर रामपॉल के ओवर में 18 रन लेकर हमसे मैच छीन लिया। हमने कई मौकों पर इस तरह के हालात का अभ्यास किया है लेकिन न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ हमारी रणनीति सफल नहीं हो सकी।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here