चेपक (चेन्नई) ।। चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम में बुधवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। एक ओर जहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और चैम्पियंस लीग की मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स दक्षिण अफ्रीका की केप कोबराज टीम से भिड़ेगी वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) टीम का सामना वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एंड टोबैगो से होगा।

 

अपना पहला मुकाबला गंवा चुकी सुपर किंग्स टीम एक ओर जहां जीत का खाता खोलना चाहेगी वहीं कोबराज की टीम की नजर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी।

सुपर किंग्स को पहले मुकाबले में आईपीएल की मौजूदा उपविजेता मुम्बई इंडियंस टीम के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जबकि कोबराज टीम ने अपने पहले मुकाबले में एनएसडब्ल्यू को सात विकेट से मात दी थी।

सुपर किंग्स के लिए अच्छी बात यह है कि उसके सलामी बल्लेबाज माइकल हसी शानदार फॉर्म में हैं। हसी के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को मुरली विजय, सुरेश रैना, सुब्रमण्यम ब्रदीनाथ और ड्वेन ब्रावो से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

तेज गेंदबाजी आक्रमण डग बोलिंजर, एल्बी मोर्कल के कंधों पर होगा वहीं स्पिन के रूप में धौनी के पास रविचंद्रन अश्विन और शादाब जकाती के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं।

पहले मुकाबले की तरह इस मैच में भी कोबराज को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रिचर्ड लेवी और हर्शेल गिब्स के कंधों पर होगी।

कप्तान जस्टिन कैम्प को ओवेश शाह, ज्यां पॉल ड्यूमिनी और जस्टिन ओनटांग से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। तेज गेंदबाजी आक्रमण एक बार फिर डेल स्टेन, चार्ल लैंगवेल्ट और वेरनान फिलेंडर सम्भालेंगे जबकि कोबराज के पास विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज के रूप में रोबिन पीटरसन मौजूद हैं।

दूसरी ओर, अपना-अपना पहला मैच गंवा चुकी एनएसडब्ल्यू और त्रिनिदाद की टीमों का लक्ष्य पिछली हार के गम को भुलाकर अंक हासिल करना होगा।

एनएसडब्ल्यू को अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की केप कोबराज टीम के हाथों सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि वर्ष 2009 की उपविजेता रही त्रिनिदाद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम मुम्बई इंडियंस ने एक रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया था।

कोबराज के खिलाफ एनएसडब्ल्यू टीम को तेज शुरुआत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और शेन वॉटसन से इस मुकाबले में भी कप्तान साइमन कैटिच को काफी उम्मीदे होंगी।

मध्यक्रम को मजबूती देने की जिम्मेदारी एक बार फिर डेनियल स्मिथ, कैटिच और स्टीवन स्मिथ के कंधों पर होगी। युवा मध्यम गति के गेंदबाज पैट्रिक कुमिंग्स, माइकल स्टार्क और स्टीव ओ’ कीफ से टीम को काफी उम्मीदें हैं जबकि नेथन हॉरित्ज स्पिन की बागडोर सम्भालेंगे।

मुम्बई के खिलाफ त्रिनिदाद की टीम 98 रनों पर ढेर हो गई थी लेकिन उसके गेंदबाजों ने जिस प्रकार इस मुकाबले में प्रदर्शन किया वह काबिलेतारीफ है। ऐसे में कप्तान डेरेन गंगा के लिए बल्लेबाजों का न चल पाना चिंता का विषय है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here