चेपक ।। हरफनमौला जेम्स फ्रेंकलिन (41) की साहसिक पारी और कार्यवाहक कप्तान हरभजन सिंह (20/3) की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने कम स्कोर वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 31 रनों से हराकर चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

हरभजन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया जबकि लसिथ मलिंगा को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।

एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुम्बई टीम द्वारा जीत के लिए रखे गए 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स टीम 19.2 ओवरों में 108 रन ही बना सकी। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से तिलकरत्ने दिलशान ने सर्वाधिक 27 रन बनाए।

रॉयल चैलेंजर्स टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन उसके बल्लेबाज इसे जीत में नहीं बदल सके। तिलकरत्ने दिलशान और क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स को शानदार शुरुआत दिलाई। दिलशान 20 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 27 रनों की पारी खेली। वह लसिथ मलिंगा की गेंद पर बोल्ड हुए।

दिलशान के आउट होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। गेल पांच रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर पगबाधा आउट हुए जबकि मयंक अग्रवाल 14 रन के निजी योग पर यजुवेंद्र चहल की गेंद पर केरोन पोलार्ड को कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले अग्रवाल ने कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 25 रन जोड़े।

रॉयल चैलेंजर्स का चौथा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा। कोहली को 11 रन के निजी योग पर हरभजन ने आइडेन ब्लीजार्ड के हाथों कैच आउट कराया।

मध्यक्रम के बल्लेबाज अरुण कार्तिक बिना कोई रन बनाए आउट हुए। अरुण को चहल ने पोलार्ड के हाथों कैच कराया। मोहम्मद कैफ को तीन रन के निजी योग पर पोलार्ड की गेंद पर सरुल कंवर ने कैच लपका। कप्तान डेनियल विटोरी को एक रन के निजी योग पर हरभजन ने अम्बाती रायडू के हाथों स्टम्प कराया।

सौरव तिवारी के रूप में रॉयल चैलेंजर्स का आठवां विकेट गिरा। तिवारी को 17 रन के निजी योग पर अबू नेचिम अहमद ने हरभजन के हाथों कैच कराया। श्रीनाथ अरविंद को मलिंगा ने चार रन के निजी योग पर अपना दूसरा शिकार बनाया।

रॉयल चैलेंजर्स टीम का अंतिम विकेट राजू भटकल के रूप में गिरा। भटकल को छह रन के निजी योग पर अबू नेचिम ने राजगोपाल सतीश के हाथों कैच कराया। डिर्क नैन्स बिना कोई रन बनाए नाबाद लौटे।

मुम्बई इंडियंस की ओर से चहल, मलिंगा और अबू नेचिम ने दो-दो विकेट चटकाए वहीं पोलार्ड के खाते में एक विकेट गया।

इससे पहले, मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाए, जिसमें हरफनमौला जेम्स फ्रेंकलिन ने सर्वाधिक 41 रनों का योगदान दिया।

मुम्बई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दो विकेट 24 रन के कुल योग पर गिर चुके थे। शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद अम्बाती रायडू ने फ्रेंकलिन के साथ मिलकर पारी को सम्भालने की कोशिश की। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े।

रायडू को भटकल ने 22 रन के निजी योग पर क्रिस गेल के हाथों कैच कराया। आउट होने से पहले रायडू ने 21 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।

हरफनमौला सूर्यकुमार यादव ने फ्रेंकलिन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार को 24 रन के निजी योग पर विटोरी ने रन आउट किया। फ्रेंकलिन 29 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर रन आउट हुए।

पोलार्ड दो रन बनाकर आउट हुए जबकि हरभजन को विटोरी ने पगबाधा आउट किया। हरभजन खाता भी नहीं खोल सके। सतीश नौ रन बनाकर भटकल की गेंद पर अग्रवाल के हाथों कैच आउट हुए जबकि मलिंगा 16 रन बनाकर भटकल की गेंद पर अरविंद को कैच थमाकर चलते बने। चहल दो रन बनाकर अरविंद की गेंद पर गेल के हाथों कैच आउट हुए। अबू नेचिम दो रन पर नाबाद लौटे।

बेंगलौर टीम की ओर से भटकल ने तीन विकेट झटके जबकि विटोरी ने दो विकेट चटकाए वहीं नैन्स और अरविंद के खाते में एक-एक विकेट गया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब इंडियन प्रीमियर लीग की मौजूदा चैम्पियन (आईपीएल) चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था जबकि वर्ष 2009 में न्यू साउथ वेल्स ने इस टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here