केपटाउन ।। न्यूलैंड्स स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को कुल 22 विकेट गिर चुके हैं। इनमें आस्ट्रेलिया के 12 और दक्षिण अफ्रीका के 10 विकेट शामिल हैं। आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 214 रन बनाए थे। माइकल क्लार्क 107 और पीटर सिडल खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे थे।

दूसरे दिन क्लार्क 151 रन बनाकर आउट हुए जबकि सिडल ने 20 रन बनाए। आस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 284 रन बनाने में सफल रही।

जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम अपनी पहली पारी मे 96 रन बना सकी। शेन वॉटसन ने पांच और रेयान हैरिस ने चार विकेट लेकर मेजबान टीम को सस्ते में समेट दिया। 

कप्तान ग्रीम स्मिथ ने सबसे अधिक 37 रन बनाए। जैक्स रुडॉल्फ ने 18 रन बनाए जबकि बाकी कोई और बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका।

आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी और नाटकीय रही। वेरनॉन फिलेंडर ने पांच और मोर्ने मोर्कल ने तीन विकेट लेकर एक समय 21 रन के कुल योग पर आस्ट्रेलिया के नौ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी थी। डेल स्टेन के खाते में दो विकेट आए।

ऐसा लग रहा था कि आस्ट्रेलिया के नाम टेस्ट मैचों का न्यूनतम स्कोर दर्ज हो जाएगा लेकिन सिडल (नाबाद 12) और नेथन लियोन (14) ने अंतिम विकेट के लिए 26 रन जोड़कर सम्भावना को टाल दिया। आस्ट्रेलियाई पारी 47 रनों पर सिमटी। इस तरह आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य रखा। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here