लाहौर ।। जैसा की अटकलें लगाई जा रही थीं, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का अपना फैसला वापस ले लिया है।

अफरीदी ने कहा है कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए चयन हेतु उपलब्ध रहेंगे। अफरीदी ने इस वर्ष मई में तत्कालीन कोच वकार यूनिस के साथ मतभेद के कारण कप्तानी से और फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और टीम प्रबंधन के साथ मतभेद को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि वह अपने फैसले पर ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रह सकेंगे।

मई से लेकर अक्टूबर तक पीसीबी में काफी कुछ बदला है। वकार कोच पद से इस्तीफा दे चुके हैं। पीसीबी अध्यक्ष के तौर पर एजाज बट्ट का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। जाका अशरफ नए अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं।

इस सब बातों ने अफरीदी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटने के लिए प्रेरित किया। वेबसाइट ‘क्रिक इंफो’ ने अफरीदी के हवाले से लिखा है, “मैंने दरअसल संन्यास लिया ही नहीं था। मैंने कहा था कि मैं बट्ट की देखरेख वाली पीसीबी के अधीन नहीं खेलना चाहता।”

“अब जबकि हालात बदल चुके हैं। पुराने लोग पीसीबी को छोड़कर जा चुके हैं, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं चयन हेतु उपलब्ध हूं। मैं जिस तरह का हालात चाहता था, वह बन चुका है। इसीलिए मैंने दोबारा देश की सेवा का फैसला किया।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here