लाहौर ।। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष जाका अशरफ के साथ उनकी बातचीत सकारात्मक रही। अफरीदी ने कहा कि बैठक में खेल से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

‘जियो न्यूज’ के मुताबिक अफरीदी ने कहा, “मैं बतौर खिलाड़ी या कप्तान क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं। मैंने टीम में अपनी उपलब्धता के लिए पीसीबी अध्यक्ष को सूचित कर दिया है।”

हाल में अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपना संन्यास का फैसला वापस ले लिया था। अफरीदी का कहना था कि उन्होंने कभी संन्यास लिया ही नहीं था। अफरीदी ने यह कहते हुए संन्यास लिया था कि बोर्ड ने उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया है।

अफरीदी ने अशरफ द्वारा यह कहा जाना कि पाकिस्तानी टीम को तीन कोच की जरूरत है, इसका उन्होंने भी समर्थन किया है। अफरीदी ने कहा, ‘अध्यक्ष द्वारा टीम के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के क्षेत्र में अलग-अलग कोच नियुक्त करने का विचार अच्छा है। चाहे वह विदेशी हों या देशी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। “

उल्लेखनीय है कि अफरीदी के संन्यास से वापस लौटकर यह कहना कि वह टीम में शामिल होने के लिए उपलब्ध हैं, इस पर पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता व टीम के वर्तमान अंतरिम कोच मोहसिन खान ने कहा था कि अफरीदी को वापसी के लिए पहले पीसीबी से और फिर चयनकर्ताओं से बात करनी होगी क्योंकि उनके वापस लौटने के बारे में फैसला बोर्ड को करना है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here