कराची ।। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा है कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के एकदिवसीय मैच में बनाए गए 219 रनों के विश्वकीर्तिमान को तोड़ पाना असम्भव है।

उनका मानना है कि उनका बल्लेबाजी क्रम ऐसा है, जो उन्हें इस रिकार्ड को तोड़ने की इजाजत नहीं देता। वेस्टइंडीज के साथ खेले गए पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच में सहवाग ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 219 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर इतिहास कायम किया। सहवाग ने इस दौरान साथी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (नाबाद 200 रन) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। सहवाग ने इस दौरान 149 गेंदों का सामना कर 25 चौके और सात छक्के लगाए।

समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने अफरीदी के हवाले से लिखा है, “इस स्कोर को पीछे छोड़ना लगभग असम्भव है। यह मील का पत्थर है। इसे तोड़ना बहुत मुश्किल है।”

उल्लेखनीय है कि अफरीदी के नाम 37 गेंदों पर शतक बनाने का विश्वकीर्तिमान दर्ज है। उन्होंने यह कारनामा वर्ष 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ किया था। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और छह चौके लगाए थे।

पत्र के मुताबिक अफरीदी ने कहा, “जहां तक मेरा सवाल है, मैं जिस क्रम पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरता हूं वह मुझे ऐसा करने की इजाजत नहीं देता।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here