मुम्बई ।। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर को क्रिकेट के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा। वाडेकर को यह सम्मान 10 दिसम्बर को चेन्नई में आयोजित होने वाले बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में दिया जाएगा। इस पुरस्कार के तहत एक ट्रॉफी, प्रशस्तिपत्र और 15 लाख रुपये का चेक प्रदान किया जाता है।

वर्ष 1966 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले वाडेकर को 1971 में भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार सफलता अर्जित की थी।

वाडेकर की देखरेख में भारतीय टीम ने लगातार दो श्रृंखलाओं में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को हराया था। एक ऐसी टीम के लिए जिसने कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीता था, यह एक महान सफलता थी।

वाडेकर ने 1974 में अंतर्राष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह 1992-93 से 1995-96 तक भारतीय टीम के प्रबंधक रहे।

इसके अलावा वह 1998-99 में चयन समिति के प्रमुख भी रहे। वाडेकर ने 37 टेस्ट मैचों में 2113 रन बनाए थे। 237 प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम 15,380 रन दर्ज हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here