लंदन ।। एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा बल्लेबाज एलिस्टर कुक को ब्रिटिश राजघराने की ओर से मेडल ऑफ ब्रिटिश एम्पायर (एमबीई) से नवाजा गया है।

कुक ने मंगलवार को बकिंघम पैलेस में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से यह मेडल हासिल किया। कुक ने इसे गर्व का विषय करार दिया।

कुक ने आस्ट्रेलिया में उसी के खिलाफ खेलते हुए सात पारियों में 766 रन बनाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लिश टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला 3-1 से जीती थी।

यही नहीं, कुक और टीम के अन्य सदस्यों के शानदार खेल की बदौलत इंग्लिश टीम ने 24 साल बाद आस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला जीती है। इस सफलता के लिए इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक को ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर से नवाजा गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here