मेलबर्न ।। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने घरेलू मैचों को मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग जैसे अपराधों से बचाने के लिए अपनी भ्रष्टाचार निरोधी इकाई गठित की है। इस इकाई के अधिकारी घरेलू मैचों और खासतौर पर ट्वेंटी-20 बिग बैश लीग के मैचों पर नजर रखेंगे। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की भरमार और सट्टेबाजों के बीच लोकप्रियता के कारण बिग बैश लीग में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग की आशंका देखी जा रही है।

यह इकाई ठीक उसी प्रकार काम करेगी, जैसी आईसीसी की इकाई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों पर इस वर्ष नजर रखी थी। सीए की एसीयू की अध्यक्षता सीए के सुरक्षा प्रबंधक सीन कारोल को सौंपी गई है।

इस इकाई को बिग बैश लीग के अलावा शेफील्ड शील्ड और रायोबी कप मैचों पर नजर रखने को कहा गया है। जहां तक आस्ट्रेलिया में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैचों का सवाल है तो उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त रखने की जिम्मेदारी आईसीसी की होगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here