कोलम्बो ।। कप्तान माइकल क्लार्क (नाबाद 102) की आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के साथ सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 362 रन बनाकर श्रीलंका पर दूसरी पारी की तुलना में 205 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

क्लार्क ने 139 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और तीन छक्के लगाए हैं जबकि माइकल हसी 43 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 142 रनों की साझेदारी हो चुकी है। हसी ने 83 गेंदों पर पांच चौके लगाए हैं।

क्लार्क ने अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक लगाया। इससे पहले उन्होने फिल ह्यूज (126) के साथ चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़े थे। ह्यूज 122 रन बनाकर तीसरे दिन नाबाद लौटे थे। आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की समाप्ति तक तीन विकेट पर 209 रन बना लिए हैं।

आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 316 रन बनाए थे जबकि श्रीलंकाई टीम ने अपनी पहली पारी में 473 रन बनाए थे। आस्ट्रेलियाई दूसरी पारी के चारों विकेट रंगना हेराथ के खाते में गए हैं। ह्यूज ने तीसरे दिन अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया था।

तीन मैचों की इस श्रृंखला में मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। उसने गॉल में खेला गया पहला टेस्ट मैच 125 रनों के अंतर से जीता था जबकि पालेकेले में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here