मेलबर्न ।। कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के साथ अगले सप्ताह शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा में देरी हो सकती है। समाचार पत्र ‘सिडनी मार्निग हेराल्ड’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक इस टीम की घोषणा शुक्रवार को होनी थी लेकिन अब यह रविवार को की जाएगी।
पहला टेस्ट मैच एक दिसम्बर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। रेयान हैरिस के स्थान पर टीम का हिस्सा बने युवा गेंदबाज पैट कुमिंग्स को एड़ी में चोट लगी है।
जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल करने वाले कुमिंग्स ने कहा है कि वह पहले टेस्ट मैच के लिए समय रहते फिट हो जाएंगे।
कुमिंग्स ने दूसरी पारी में 79 रन देकर छह विकेट लिए थे। कुमिंग्स ने कहा, “जोहांसबर्ग में मेरी एड़ी में चोट लगी थी। यह गेंदबाजी के दौरान हुआ था लेकिन आशा है कि मैं न्यूजीलैंड के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व फिट हो जाऊंगा।”
कुमिंग्स के अलावा तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को पैर के अंगूठे में चोट है जबकि हैरिस के कूल्हे में दर्द है। इसी तरह शेन वॉटसन जांघ की मांसपेशी में खिंचाव से परेशान हैं। बल्लेबाज शान मार्श चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका से असमय ही लौट आए थे।