केपटाउन ।। आस्ट्रेलिया के एकदिवसीय और टेस्ट टीम के कप्तान कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका से पहले टेस्ट मैच में मिली करारी शिकस्त से सबक लेकर उनकी टीम अगले मैच में वापसी करेगी। न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को शुक्रवार को आठ विकेट से पराजित कर दिया। इस टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए थे जबकि उसकी दूसरी पारी 47 रनों पर सिमट गई थी।

‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया’ (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक क्लार्क ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि हमने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हम इसके लिए कोई बहाना नहीं बना सकते। हमने लापरवाही भरे शॉट्स खेले। हमारे शॉट्स चयन का तरीका अच्छा नहीं था। पहली पारी के बाद हम अच्छे स्थिति में थे। लेकिन हमने इस मौके को जल्दी ही गंवा दिए। हमें दूसरे टेस्ट मैच से पहले बहुत मेहनत करने की जरूरत है।”

उल्लेखनीय है कि श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 17 नवम्बर से जोहांसबर्ग के न्यू वांर्डर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। बकौल क्लार्क, “आस्ट्रेलियाई टीम इस हार से सबक लेगी। हमें अगले टेस्ट मैच में किसी भी तरह 600 या 700 रन बनाने होंगे। हमारा अगला लक्ष्य दूसरे टेस्ट मैच में विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर देना है और उस मैच को जीतकर श्रृंखला बराबर करना है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here