मेलबर्न ।। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने क्रिकेट कमेंटेटर पीटर रोबक को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है। विदेशी दौरों पर आस्ट्रेलियाई टीम के साथ रहने वाले रोबक शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन के एक होटल के बाहर मृत पाए गए थे।

आस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी कोच जस्टिन लेंगर ने कहा कि रोबक एक महान लेखक और एक ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी थे, जिनकी प्रतिभा बेकार चली गई।

न्यूजीलैंड मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट झटकने वाले शेन वॉटसन ने अपने दोस्तों को बताया कि रोबक ने किस तरह गेंदबाजी में सफलता के बाद उन्हें बधाई दी थी।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने भी रोबक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है।

सदरलैंड ने कहा, “रोबक आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का पहचाना हुआ चेहरा थे। अपनी मौत से कुछ घंटे पहले वह टीम के साथ थे। रोबक ने कमेंट्री में एक नया अंदाज कायम किया।”

“लम्बे समय तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के कारण रोबक के पास क्रिकेट का अतुलनीय ज्ञान था और वह इसका उपयोग कमेंट्री के दौरान किया करते थे। इसके अलवा रोबक की लेखनी भी उतनी ही प्रभावशाली थी।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here