कोलकाता ।। विकेटकीपर बल्लेबाज वृद्धिमान साहा (नाबाद 167) और मनोज तिवारी (132) की शानदार पारी की बदौलत बंगाल टीम ने ईडन गरडस के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के इलीट ग्रुप ‘बी’ के मैच के दूसरे दिन गुजरात टीम के खिलाफ शुक्रवार को अपनी पहली पारी छह विकेट पर 560 रन बनाकर घोषित की।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक गुजरात ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन बना लिए थे। पार्थिव पटेल आठ रन पर नाबाद लौटे वहीं प्रियांक कीरीत पांचाल ने नाबाद एक रन बनाए।

इससे पहले, बंगाल ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत कल के अपने कुल स्कोर चार विकेट पर 261 रन से आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज तिवारी (120) और साहा (41) ने तीसरे दिन की पारी की शुरुआत की।

इन दोनों बल्लेबाजों ने धर्य से बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 132 रन जोड़े। तिवारी ने अपनी पारी के दौरान 272 गेंदों पर 22 चौके लगाए।

इसके बाद साहा ने लक्ष्मी रतन शुक्ला (78) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 130 रन जोड़े जबकि सौराशीष लाहिड़ी (41) के साथ मिलकर साहा ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 142 रनों की साझेदारी निभाई।

——

पंजाब ने पहली पारी में बनाए 350 रन

मनदीप सिंह (नाबाद 175) की बेहतरी पारी की बदौलत पंजाब टीम ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप ‘ए’ मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 350 रन बनाए।

जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम दिन का खेल खत्म होने तक 221 रन के कुल योग पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। परविंदर सिंह 57 रन पर नाबाद लौटे जबकि सुरेश रैना 15 रन पर नाबाद हैं। उत्तर प्रदेश की ओर से मोहम्मद कैफ ने 65 रन बनाए वहीं तन्मय श्रीवास्तव ने 62 रनों की पारी खेली।

——

मुम्बई ने पहली पारी में 483 रन बनाए

मध्यक्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा (175) की बेहतरीन पारी की बदौलत मुम्बई टीम ने रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप ‘ए’ मुकाबले के दूसरे दिन पहली पारी में 483 रन बनाए।

इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक रेलवे टीम ने 66 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। रेलवे की ओर से सलामी बल्लेबाज शिवाकांत शुक्ला ने 31 रन बनाए जबकि श्रेयस खनोलकर ने 14 रनों की पारी खेली वहीं फैज फजल 12 रन बनाकर आउट हुए।

——

कर्नाटक ने पहली पारी 623 रन पर घोषित की

सलामी बल्लेबाज केबी पवन (251) और स्टुअर्ट बिन्नी (151) की शानदार पारी की बदौलत कर्नाटक टीम ने रणजी ट्रॉफी के इलीट ग्रुप ‘ए’ मैच के दूसरे दिन राजस्थान के खिलाफ अपनी पहली पारी छह विकेट पर 623 रन बनाकर घोषित की।

दिन का खेल खत्म होने तक राजस्थान ने इसके जवाब में 49 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। विनीत सक्सेना 20 रन पर नाबाद लौटे जबकि अशोक मेनारिया सात रन बनाकर नाबाद हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली टीम ने हरियाणा के खिलाफ अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 214 रन बना लिए हैं जबकि सौराष्ट्र ने ओडिशा के खिलाफ रवींद्र जडेजा के तिहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 545 रन बनाए।

दिल्ली टीम की मैच में वापसी

अपना पदार्पण मैच खेल रहे मिलिंद कुमार (नाबाद 84) और अनुभवी रजत भाटिया (नाबाद 57) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत दिल्ली टीम ने मैच के दूसरे दिन हरियाणा के खिलाफ शानदार वापसी की है। दिल्ली टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं।

हरियाणा की पहली पारी 293 रनों पर सिमट गई। दिल्ली टीम अब भी हरियाणा टीम की पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्या से 79 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट सुरक्षित है।

दिल्ली की ओर से पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद और शिखर धवन ने की। उन्मुक्त को 24 रन के निजी योग पर सचिन राणा ने बोल्ड किया। उन्होंने 32 गेंदों पर चार चौके लगाए।

शिखर को 16 रन के निजी योग पर अमित वशिष्ठ ने विकेट कीपर नितिन सैनी के हाथों कैच कराया। कप्तान मिथुन मन्हास को 29 रन के निजी योग पर यजुवेंद्र चहल ने अभिमन्यु खोड के हाथों कैच आउट कराया। आउट होने से पहले मन्हास ने मिलिंद के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े।

इसके बाद मिलिंद और भाटिया ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने सम्भलकर बल्लेबाजी की और अब तक चौथे विकेट के लिए इनके बीच 98 रनों की साझेदारी हो चुकी है। मिलिंद ने अब तक 194 गेंदों पर 12 चौके लगाए हैं वहीं भाटिया ने 109 गेंदों पर नौ चौके लगाए हैं। हरियाणा की ओर से राणा, वशिष्ठ और चहल के खाते में एक-एक विकेट गया।

इससे पहले, हरियाणा ने अपने कल की कुल रन संख्या सात विकेट पर 256 रन से आगे खेलना शुरू किया। कल के एक रन के निजी योग पर नाबाद लौटे बल्लेबाज प्रतीक पवार अंत तक आउट नहीं हुए। उन्होंने नाबाद 21 रन बनाए।

वशिष्ठ को छह रन के निजी योग पर प्रदीप सांगवान ने पुनीत बिष्ट के हाथों कैच कराया वहीं हर्षा पटेल को चार रन के निजी स्कोर पर उन्होंने बोल्ड किया। चहल को पांच रन के निजी योग पर परविंदर अवाना ने बोल्ड किया। दूसरे दिन दिल्ली टीम की ओर से प्रदीप सांगवान ने दो विकेट झटके जबकि एक विकेट परविंदर अवाना के खाते में गया।

सांगवान ने मैच में कुल 22.5 ओवरों की अपनी गेंदबाजी में 67 रख खर्च कर कुल पांच विकेट झटके जबकि अवाना ने 25 ओवरों में 95 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए। विकास मिश्रा और भाटिया को एक-एक विकेट मिला।

जडेजा का तिहरा शतक, सौराष्ट्र का विशाल स्कोर

हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (314) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत सौराष्ट्र की टीम ने मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 545 रन बनाए।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ओडिशा की टीम ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन बना लिए थे। विकास पती 34 रन पर नाबाद हैं जबकि नटराज बहेरा 17 रन पर नाबाद लौटे। ओडिशा की टीम सौराष्ट्र टीम द्वारा पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्या से अब भी 494 रन पीछे है जबकि उसके 10 विकेट सुरक्षित हैं।

इससे पहले, सौराष्ट्र की ओर से दूसरे दिन के खेल की शुरुआत कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज जडेजा (141) और प्रतीक मेहता (21) ने की। सौराष्ट्र की टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए थे।

जडेजा और मेहता ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत सम्भलकर की। इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। मेहता 39 रन बनाकर आउट हुए।

सौराष्ट्र की ओर से संदीप मनियार ने 16 रन बनाए वहीं कमलेश मकवाना ने 11 रनों का योगदान दिया। सिद्धार्थ त्रिवेदी छह रन बनाकर आउट हुए जबकि जयदेव उनादकत छह रन पर नाबाद लौटे। जडेजा ने अपनी बेहतरीन पारी के दौरान 375 गेंदों का सामना किया जिनमें 29 चौके और नौ छक्के लगाए।

ओडिशा की ओर से मैच में वसंत मोहंती ने कुल चार विकेट झटके जबकि जयंत और दीपक बेहरा के खाते में दो-दो विकेट गया वहीं विप्लब सामंत्री को एक विकेट मिला।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here