ढाका ।। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ खेले जाने वाले आगामी ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय घरेलू श्रृंखला के लिए बांग्लादेश की 18 सदस्यीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज आलोक कपाली और हरफनमौला नईम इस्लाम की वापसी हुई है। इलियास सनी टीम में एकमात्र नए चेहरे हैं।

कपाली और नईम को जिम्बाब्वे दौरे से टीम से बाहर रखा गया था। शीर्ष क्रम के बल्लेबजा जुनैद सिद्दीकी को टीम से दरकिनार कर दिया गया है।

इस श्रृंखला में मुशफिकुर रहीम बतौर कप्तान पहली बार टीम का नेतृत्व करते दिखाई देंगे। पिछले दिनों शाकिब अल हसन को कप्तानी पद से हटा दिया गया था जिसके बाद मुशफिकुर को नया कप्तान बनाया गया था।

कपाली को तीन वर्ष बाद आस्ट्रेलिया के साथ खेली गई एकदिवसीय श्रृंखला के एक मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे दौर से बाहर कर दिया गया। नईम ने अंतिम बार विश्व कप में बांग्लादेश के लिए खेला था।

वेस्टइंडीज इस दौरे पर एक ट्वेंटी-20 मैच, तीन एकदिवसीय मैच और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। पहला ट्वेंटी-20 मुकाबला 11 अक्टूबर को मीरपुर में खेला जाएगा।

बांग्लादेश की ट्वेंटी-20 टीम इस प्रकार है : मुशफिकुर रहीम (कप्तान), महमुदुल्लाह, तमीम इकबाल, इमरुल कायेस, मोहम्मद अशरफुल, शाकिब अल हसन, आलोक कपाली, नईम इस्लाम, नासिर हुसैन, अब्दुर रज्जाक, इलियास सनी, रुबेल हुसैन, शैफुल इस्लाम और नजमुल हुसैन।

केवल एकदिवसीय टीम के लिए चुने गए खिलाड़ी : शुहरावादी शुवो, शहरियार नफीस, शुवागोटो हॉम, शहादत हुसैन।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here