कोलकाता ।। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को फॉलोऑन खेलते हुए चायकाल के ठीक बाद एड्रियन बाराथ (62) के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाकर 142 रन बना लिए हैं। किर्क एडवर्ड्स (नाबाद 53) अर्धशतक लगाकर विकेट पर हैं लेकिन मेहमान टीम भारत की पहली पारी के स्कोर की तुलना में अब भी 336 रन पीछे है। बाराथ ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए। चायकाल तक बाराथ ने 101 गेंदों का सामना किया था लेकिन चायकाल के बाद जब भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इशांत शर्मा को गेंद थमाई तब बाराथ नए सत्र के पहले ओवर की चौथी पर आउट हो गए।

बाराथ का विकेट 116 रन के कुल योग पर गिरा। बाराथ ने 96 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाने वाले किर्क के साथ 93 रनों की साझेदारी की। किर्क के साथ डेरेन ब्रावो 16 रन बनाकर विकेट पर हैं। 

वेस्टइंडीज टीम ने दूसरी पारी में 33 रन के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्राथवेट का विकेट गंवा दिया था। ब्राथवेट को नौ रन के निजी योग पर उमेश यादव ने महेंद्र सिंह धौनी के हाथों कैच कराया। यादव ने इस मैच में चौथा विकेट हासिल किया।

इससे पहले, भारत ने पहली पारी 631 रन पर घोषित की थी जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 153 रन ही बना सकी थी। मेहमान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 34 रन बनाए थे। 

बाराथ एक रन बनाकर आउट हुए थे वहीं ब्राथवेट 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण 52 मिनट पहले समाप्त कर दिया गया था।

समय की भरपाई के लिए तीसरे दिन खेल सुबह 8.30 बजे शुरू हुआ। वेस्टइंडीज की ओर से तीसरे दिन के खेल की शुरुआत नाबाद लौटे बल्लेबाज किर्क (12) और डेरेन ब्रावो (4) ने की। 

एडवर्ड्स अपने कल के स्कोर में चार रन जोड़कर 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्हें बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने पगबाधा आउट किया।

अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल से उनकी टीम को काफी उम्मीदे थीं लेकिन उन्होंने निराश किया। चंद्रपॉल चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर पगबाधा करार दिया गया।

प्रतिभावान बल्लेबाज डेरेन ब्रावो ने पारी को सम्भालने की कोश्शिा जरूर की लेकिन वह भी 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ब्रावो को यादव ने बोल्ड किया। 

हरफनमौला खिलाड़ी मार्लन सैमुएल्स को यादव ने 25 रन के निजी योग पर बोल्ड किया। ब्रावो और सैमुएल्स ने पांचवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े।

कप्तान डेरेन सैमी को 18 रन के निजी योग पर ओझा ने धौनी के हाथों कैच कराया। सैमी ने 14 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। 

केमर रोच दो रन बनाकर रनआउट हुए वहीं काल्र्टन बग 13 रन बनाकर ओझा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। फिडेल एडवर्ड्स के रूप में वेस्टइंडीज का अंतिम विकेट गिरा। 

एडवर्ड्स को 16 रन के निजी योग पर ओझा ने पगबाधा आउट किया। देवेंद्र बीशु आठ रन पर नाबाद लौटे। भारत की ओर से ओझा ने चार विकेट झटके जबकि यादव ने तीन विकेट चटकाए वहीं अश्विन के खाते में दो विकेट गया।

उल्लेखनीय है कि भारत की ओर से दूसरे दिन वी.वी.एस.लक्ष्मण ने नाबाद 176 रन और धौनी ने 144 रनों की पारी खेली। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here