कोलकाता ।। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के साथ ऐतिहासिक ईडन गरडस स्टेडियम में सोमवार से खेले जा रहे तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजनकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर 87 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 57 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि राहुल द्रविड़ 51 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 33 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गम्भीर और वीरेंद्र सहवाग भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े।

बेहतरीन लय में दिख रहे सहवाग को 38 रन के निजी योग पर डेरेन सैमी ने एड्रियान बाराथ के हाथों कैच कराया। सहवाग ने 33 गेंदों पर आठ चौके लगाए। 

तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि वेस्टइंडीज की टीम में दो परिवर्तन किए गए हैं। मध्यम गति के गेंदबाज रवि रामपॉल की जगह केमर रोच को और केरोन पॉवेल की जगह बाराथ को वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here