मीरपुर (बांग्लादेश) ।। वेस्टइंडीज के लेग स्पिन गेंदबाज देवेंद्र बीशु बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने से बेहद खुश हैं।

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को बुधवार को 229 रनों से हरा दिया। मेहमान वेस्टइंडीज टीम ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की।

इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बीशु ने 90 रन खर्च कर पांच विकेट झटके जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर रहे बीशु ने इस टेस्ट मैच (दोनों पारियों में) में कुल 152 रन खर्च कर आठ विकेट हासिल किए। बीशु उपमहाद्वीप या तटस्थ स्थान पर खेले गए टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल करने वाले अपने हमवतन लांस गिब्स के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं।

गिब्स ने 36 वर्ष पहले मुम्बई में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कुल 143 रन खर्च कर नौ विकेट झटके थे।

जीत के बाद बीशु ने कहा, “टीम में बतौर मुख्य स्पिन गेंदबाज मैं जानता था कि टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन मुझसे अधिक गेंदबाजी कराई जाएगी।

बीशु रविवार को 26 साल के हो जाएंगे। वेस्टइंडीज की टीम रविवार से भारत के साथ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच दिल्ली में खेलेगी।

बकौल बीशु, “टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका मैच के अंतिम दिन में महत्वपूर्ण होती है इसलिए मैं जानता था कि मुझे क्या करना है। मैं मैदान पर तैयारी के साथ उतरा था और जानता था कि टीम मुझसे क्या अपेक्षा कर रही है। मैंने इस मैच में जिस तरह से टीम की जीत में अपनी भूमिका निभाई उससे मैं बहुत खुश हूं।”

बीशु ने कहा कि कप्तान ने उन्हें अपने ऊपर विश्वास रखने को कहा और टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें काफी मदद की जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here