नई दिल्ली ।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मीडिया में आई टिकटों की कलाबाजारी संबंधी रिपोर्ट को, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अधिकारियों ने खारिज कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को स्टेडियम के बाहर मैच के टिकट ब्लैक में बेच जा रहे थे।

डीडीसीए के महासचिव एस.पी.बंसल ने मीडिया रिपोर्ट पर कहा, “स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता 42,000 है। रविवार को केवल 8,000 दर्शक ही स्टेडियम में पहुंचे। इस लो-प्रोफाइल श्रृंखला के लिए टिकटों की मांग नहीं है। मीडिया में आई रिपोर्ट हास्यास्पद और निराधार है।”

बंसल ने कहा कि स्टेडियम से सटे अम्बेडकर स्टेडियम में बने टिकट काउंटर को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है लेकिन टिकट बैंक ऑफ महाराष्ट्र में उपलब्ध है। कई लोगों ने वहां से टिकट खरीदे हैं।

डीडीसीए के एक अन्य अधिकारी (जो अपना नाम नहीं बतना चाहते थे) ने बताया कि स्टेडियम के बाहर से लोगों द्वारा ब्लैक में टिकट खरीदने की बात ऐसे में अतार्किक है कि जबकि स्टेडियम के पास ही आधी कीमत पर टिकट मिल रहा हो।

अधिकारी ने कहा, “आपने टेस्ट मैचों के दौरान स्टेडियम को कभी पूरा भरते हुए देखा है? क्रिकेट में लोग केवल सीमित ओवरों के खेल देखने आते हैं। मैं पहली बार सुन रहा हूं कि टेस्ट मैच के लिए टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं। यहां तक कि विश्व कप के बाद से प्रशंसक एकदिवसीय मुकाबले भी नहीं देख रहे हैं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here