नई दिल्ली ।। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन गुरुवार को वेस्टइंडीज ने डेरेन ब्रावो के शानदार शतक (117 नाबाद) की बदौलत चायकाल तक दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज को पारी की हार से बचने के लिए अभी भी 139 रनों की दरकार है। चौथे दिन चायकाल तक ब्रावो 117 रन बनाकर नाबाद थे। वह अपनी पारी में अब तक 13 चौके और चार छक्के लगा चुके हैं। दूसरे छोर पर मार्लिन सैमुएल्स 42 गेंदो पर छह चौकों की मदद से 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इससे पहले फालोऑन खेल रही कैरेबियाई टीम ने गुरुवार को तीसरे दिन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। चौथे दिन सुबह के सत्र में शिवनारायण चंद्रपॉल (47) बनाकर तेज गेंदबाज उमेश यादव का शिकार बने। उमेश ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। बुधवार को कैरेबियाई टीम ने एड्रियन बाराथ (62), क्रेग ब्राथवेट (9) और किर्क एडवर्ड्स (60) के विकेट गंवाए थे। 

भारत ने अपनी पहली पारी 631 रन पर घोषित की थी जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 153 रन ही बना सकी थी। भारत की ओर से दूसरे दिन वी.वी.एस.लक्ष्मण ने नाबाद 176 रन और धौनी ने 144 रनों की पारी खेली। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here