कराची ।। स्पॉट-फिक्सिंग मामले में दोषी करार दिए गए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट के घरवालों ने उनकी बहन की शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी है।

बट्ट को वर्ष 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में स्पॉट-फिक्सिंग करने का ‘सूत्रधार’ करार देते हुए लंदन की एक अदालत ने गुरुवार को 30 महीने की जेल की सजा सुनाई।

बट्ट के पिता जुल्फिकुर ने कहा कि उनके बेटे के वकील इस सजा के खिलाफ अपील दायर करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।

समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने जुल्फिकुर के हवाले से लिखा है, “उसकी शादी इसी माह लाहौर में होनी थी लेकिन अब उसे स्थगित कर दिया गया है क्योंकि हमारा परिवार इस समय सदमे में है। उसके ससुराल वाले हमारा दुख समझते हैं।”

बट्ट के परिवार वालों का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे बलि का बकरा बनाया गया है। जुल्फिकुर ने कहा कि यदि बट्ट पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप साबित हुए हैं तो वह जनता के सामने फांसी पर लटकने के लिए तैयार हैं।

जुल्फिकुर ने कहा, “यदि इस मामले में सलमान की भागीदारी को साबित कर दिया गया है और सबूत में यह साबित हो गया है कि उन्होंने पैसा लिया है तो मैं देशवासियों से कहना चाहूंगा कि मेरे बेटे बट्ट को और मुझे जनता के सामने फांसी दे दी जाए। मैं इसके लिए तैयार हूं। मैंने अपने बच्चों को ऐसा करने के लिए कभी नहीं सिखाया है।”

उल्लेखनीय है कि इस मामले में तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को दोषी करार देते हुए अदालत ने क्रमश: एक साल और छह महीने की जेल की सजा सुनाई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here