उप्पल ।। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान गौतम गम्भीर ने चैम्पिंयस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के मुख्य दौर के अपने पहले मुकाबले में हार की वजह विपक्षी हरफनमौला खिलाड़ी रुएल्फ वान डेर मर्वे की शानदार बल्लेबाजी को बताया है।

उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट ने नाइट राइडर्स को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया।

हार के बाद गम्भीर ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि वास्तव में हमने अच्छी बल्लेबाजी की। जब समरसेट की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी उस समय पहला छह ओवर मर्वे के नाम रहा। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मर्वे ने हमसे जीत छिन ली। हमने विपक्षी टीम को बढ़िया लक्ष्य दिया था।”

उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले में नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे जिनमें जैक्स कैलिस के नाबाद 74 रन शामिल था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी समरेसट की टीम ने मर्वे के 40 गेंदों पर नौ चौको और दो छक्कों की मदद से बनाए गए 73 रनों की बदौलत इस मुकाबले को पांच विकेट पर 164 रन बनाकर जीत लिया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here