सेंचुरियन ।। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर श्रीलंका के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 411 रन बनाए। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए थे। इस आधार पर मेजबान टीम को 231 रनों की बढ़त मिल चुकी है। मैच के पहले दिन श्रीलंका को 180 रनों पर समेटने के बाद मेजबान टीम ने दिन की समाप्ति तक एक विकेट पर 90 रन बना लिए थे। दूसरे दिन अब्राहम डिविलियर्स (99). एश्वेल प्रिंस (39) और जैक्स कैलिस (31) ने टीम को मजबूती प्रदान की।

दूसरे दिन की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट पर 389 रन बनाए थे। मार्क बाउचर 49 और इमरान ताहिर 24 रन पर नाबाद लौटे थे। तीसरे दिन बाउचर ने अपना 35वां अर्धशतक पूरा किया और फिर ताहिर के साथ अंतिम विकेट के लिए 61 रन जोड़े।

बाउचर 101 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। ताहिर 33 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद लौटे।

श्रीलंका की ओर से थिसिरा परेरा और चनाका वेलेगेदारा को तीन-तीन सफलता मिली। एंजेलो मैथ्यूज, दिलहारा फर्नाडो और तिलकरत्ने दिलशान को एक-एक विकेट मिला

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here