चेपक ।। चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में शनिवार को ग्रुप-‘ए’ में दो मुकाबले खेले जाएंगे। एक ओर दक्षिण अफ्रीका की केप कोबराज का सामना आस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स ब्लूज (एनएसडब्ल्यू) से होगा वहीं दूसरे मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत मुम्बई इंडियंस टीम से होगी।

दोनों टीमों में कई ऐसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ीं हैं जिनमें अकेले अपने दम पर मैच जीताने का माद्दा है। यही कारण है कि इन दोनों मैचों में कांटे की टक्कर की उम्मीद है।

कोबरा टीम की कमान हरफनमौला जस्टिन कैम्प के हाथों में है जबकि न्यू साउथ वेल्स ब्लूज का नेतृत्व साइमन कैटिच करेंगे। वर्ष 2009 की चैम्पियन न्यू साउथ वेल्स की बल्लेबाजी शेन वॉटसन, डेविड वार्नर, फिल ह्यूज और खुद कप्तान कैटिच के कंधों पर रहेगी वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण स्टुअर्ट क्लार्क, मिशेल स्टार्क और वॉटसन सम्भालेंगे।

स्टीवन स्मिथ और स्टीव ओ’ नीफ के रूप में न्यू साउथ वेल्स ब्लूज के पास दो अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं। कोबरा की टीम में ज्यां पॉल ड्यूमिनी, हर्शेल गिब्स, कैम्प और ओवैश शाह बल्लेबाजी को मजबूती देंगे जबकि चार्ल लैंगवेल्ट, वेरनान फिलेंडर और डेल स्टेन के रूप में चार अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। रोबिन पीटरसन और जस्टिन ऑनटांग स्पिन के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं।

दूसरी ओर, महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में सुपर किंग्स ने पिछले वर्ष चैम्पियंस लीग और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब अपने नाम किया था। नियमित कप्तान सचिन तेंदुलकर का चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर होना मुम्बई इंडियंस के तगड़ा झटका है।

मुम्बई इंडियंस की बल्लेबाजी आइडेन ब्लीजार्ड, अम्बाती रायडू, तिरूमालासेत्ती सुमन, केरोन पोलार्ड और एंड्रयू सायमंड्स के आसपास रहेगी जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी लसिथ मलिंगा, दिलहारा फर्नाडो, जेम्स फ्रेंकलिन और पोलार्ड के कंधों पर होगी। स्पिन की बागडोर कार्यवाहक कप्तान हरभजन सिंह सम्भालेंगे।

वहीं सुपर किंग्स की बल्लेबाजी का दारोमदार मुरली विजय, सुरेश रैना, धौनी, सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ, माइकल हसी, अनिरूद्ध श्रीकांत और हरफनमौला एल्बी मोर्कल पर होगा।

तेज गेंदबाजी का आक्रमण डग बोलिंगर, नुवान कुलासेकरा और मोर्कल सम्भालेंगे जबकि स्पिन गेंदबाज के रूप में रविचंद्रन अश्विन, शादाब जकाती और सूरज रणदीव सुपर किंग्स के पास अच्छे विकल्प हैं। मध्यम गति के गेंदबाज टिम साउदी का बाहर होना सुपर किंग्स के लिए तगड़ा झटका है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here