बैंगलुरू ।। एश्वेल प्रिंस और कप्तान जोहान बोथा की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के मुख्य दौर के ग्रुप-बी के पहले मुकाबले में वॉरियर्स टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को तीन विकेट से पराजित कर दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से जीत के लिए रखे गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉरियर्स टीम ने आखिरी ओवर के अंतिम गेंद पर जीत हासिल की। आखिरी गेंद पर उसे जीत के लिए दो रन बनाने थे और उसने आसानी से दो रन हासिल कर लिए।

वॉरियर्स के लिए एश्वेल प्रिंस ने 55 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान जोहान बोथा ने 24 गेंदों पर 42 रनों की धुआंधार पारी खेली। दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए निर्णायक 73 रनों की साझेदारी हुई। प्रिंस को उनके शनदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

वॉरियर्स के लिए पारी की शुरुआत करते हुए जोन-जोन स्मट्स और एश्वेल प्रिंस ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े।

छठे ओवर में स्मट्स के रूप में वॉरियर्स को पहला झटका लगा। वह 14 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कोलिन इंग्रैम 15 रन बनाकर चलते बने। विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर एक रन बनाकर आउट हुए।

रॉयल चैलेंजर्स की ओर से श्रीनाथ अरविंद, कप्तान डेनियल विटोरी और अभिमन्यु मिथुन ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि जे. सैयद मोहम्मद ने एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले, रॉयल चैलेंजर्स टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को जारी चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के मुख्य दौर के ग्रुप-बी के पहले मुकाबले में वॉरियर्स टीम के समक्ष जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा था।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल चैलेंजर्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। बल्लेबाजों के सामूहिक प्रयास से रायल चैलेंजर्स की टीम यह स्कोर खड़ा करने में सफल रही जबकि उसका एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा सका।

उसकी ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विराट ने चार चौके लगाए। अब्राहम डिविलियर्स ने 31 रन बनाए। उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया और इस दौरान एक चौका और दो छक्के लगाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की।

झारखण्ड के बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने 28, मोहम्मद कैफ ने 26 और क्रिस गेल ने 23 रनों की उपयोगी पारी। रॉयल चैलेंजर्स ने 34 रन के कुल योग पर क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल के विकेट गंवा दिए थे।

गेल दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 14 गेंदों पर 23 रन बनाने के बाद वायर्ने पर्नेल की गेंद पर कप्तान जोहान बोथा के हाथों लपके गए। मयंक अग्रवाल ने निराश किया। वह सिर्फ दो गेंद का सामना कर सके। अग्रवाल को लोनावाबो त्सोत्सोबे ने आउट किया। उस समय रॉयल चैलेंजर्स का कुल योग एक रन था।

वॉरियर्स की ओर से रस्टी थेरॉन ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। इसके अलावा त्सोत्सोबे, पर्नेल, जोहान बोथा और निकी बोजे को एक-एक विकेट मिले।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here