चेपक ।। चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले आस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को गोल्डन बल्ले से नवाजा गया हालांकि वह इस मौके पर उपलब्ध नहीं थे।

वार्नर ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में कुल पांच मैच खेले जिनमें उन्होंने 172.63 की स्ट्राइक रेट से 328 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए। वार्नर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 135 रन का रहा।

दूसरी ओर, इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले मुम्बई इंडियंस टीम के मुख्य तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को गोल्डन बॉल दिया गया।

मलिंगा ने इस टूर्नामेंट में कुल सात मैच खेले जिनमें उन्होंने 12 विकेट झटके, हालांकि वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एवं टोबैगो टीम की ओर से खेलने वाले मध्यम गति के गेंदबाज रवि रामपॉल ने छह मैचों में 12 विकेट झटके थे लेकिन मलिंगा की इकॉनोमी रेट रामपॉल से बेहतर थी। मलिंगा ने इस टूर्नामेंट में 5.85 से विकेट झटके जबकि रामपॉल की इकोनॉमी रेट 6.25 की रही।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here