उप्पल (हैदराबाद) ।। वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एवं टोबैगो टीम ने मंगलवार को उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर के साथ जारी चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के तीसरे क्वीलफाईंग मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

सेस्टरशायर टीम की कमान मैथ्यू होगार्ड के हाथों में है जबकि त्रिनिदाद एवं टोबैगो के कप्तान वेस्टइंडीज के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डेरेन गंगा हैं। केरन पोलार्ड और डरेन ब्रावो जैसे स्टार खिलाड़ी इस वर्ष त्रिनिदाद एवं टोबैगो के लिए चैम्पियंस लीग में नहीं खेल रहे हैं। यह मैच जीतकर त्रिनिदाद की टीम मुख्य दौर में जगह बना लेगी।

लीसेस्टरशायर टीम की कमान मैथ्यू होगार्ड के हाथों में है जबकि त्रिनिदाद एवं टोबैगो के कप्तान वेस्टइंडीज के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डेरेन गंगा हैं। केरन पोलार्ड और डरेन ब्रावो जैसे स्टार खिलाड़ी इस वर्ष त्रिनिदाद एवं टोबैगो के लिए चैम्पियंस लीग में नहीं खेल रहे हैं। यह मैच जीतकर त्रिनिदाद की टीम मुख्य दौर में जगह बना लेगी।

क्वालीफाईंग टूर्नामेंट में खेलने वाली छह में से तीन टीमों को मुख्य टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा। क्वालीफाईंग में त्रिनिदाद एवं टोबैगो (वेस्टइंडीज), ऑकलैंड (न्यूजीलैंड), रुहुना राइनोज (श्रीलंका), कोलकाता नाइट राइडर्स (भारत), समरसेट और लीसेस्टरशायर (इंग्लैंड) टीमें खेल रही हैं।

नाइट राइर्ड्स अगर मुख्य दौर में जगह बनाने में सफल रहती है तो इस दौर में खेलने वाली वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चौथी टीम होगी। नाइट राइर्ड्स टीम आईपीएल के चौथे संस्करण में चौथे स्थान पर रही थी।

मुख्य दौर का टूर्नामेंट 23 सितम्बर से खेला जाएगा, जिसमें आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स, मुम्बई इंडियंस (भारत), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( भारत), न्यू साउथ वेल्स (आस्ट्रेलिया), साउथ आस्ट्रेलिया (आस्ट्रेलिया), केप कोबराज (दक्षिण अफ्रीका) और वारियर्स (दक्षिण अफ्रीका) टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here