उप्पल ।। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम रविवार को चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इंग्लैंड की काउंटी क्लब समरसेट से बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

समरसेट ने क्वालीफायर मुकाबले में नाइट राइडर्स को 11 रनों से हरा दिया था हालांकि बेहतर नेट रन रेट के आधार पर नाइटराइडर्स टीम मुख्य दौर में प्रवेश करने में सफल रही थी। दोनों टीमें क्वालीफायर के जरिए मुख्य दौर में पहुंची हैं।

क्वालीफायर में नाइट राइडर्स को हराने के बाद समरसेट के हौंसले बुलंद है और वह एक बार फिर इस टीम से मुकाबला करने को तैयार है जबकि नाइट राइडर्स की कोशिश उस हार का बदला लेने की है।

नाइट राइडर्स टीम में जैक्स कैलिस, यूसुफ पठान, रेयान टेन डोशेट और शाकिब अल हसन जैसे चार विश्व स्तरीय हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं जबकि मानविंदर बिस्ला, श्रीवत्स गोस्वामी और मनोज तिवारी जैसे प्रतिभाव बल्लेबाज हैं जो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

अनुभवी मध्यम गति के गेंदबाज ब्रेट ली, जयदेव उनादकत, शाकिब और कैलिस तेज आक्रमण की धार को सम्भालेंगे जबकि स्पिन की बागडोर इकबाल अब्दुल्ला और पठान के कंधों पर होगी।

दूसरी ओर, समरसेट टीम को सलामी बल्लेबाज पीटर ट्रेगो और हरफनमौला रुएल्फ वान डेर मर्वे से काफी उम्मीदे होंगी। ट्रेगो ने क्वालीफायर मुकाबले में नाइट राइडर्स के खिलाफ 70 रनों की पारी खेली थी जबकि मर्वे ने 25 गेंदों पर 40 रन बनाए थे।

तेज गेंदबाजी में अल्फांसो थॉमस, एडम डिबल, जेम्स हिल्ड्रेथ और स्टीव किर्बी के रूप में चार विकल्प मौजूद हैं जबकि स्पिन की जिम्मेदारी मुरली कार्तिक और मर्वे के कंधों पर होगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here